

बर्नपुर : तृणमूल नेता मिठाई बाबू द्वारा सोसल मीडिया पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक मुद्दा गर्मा गया है। तृणमूल नेता मिठाई बाबू के साथ मोहम्मद जमील सिद्दगी, मेमो दे और हरदयाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार शाम त्रिवेणी मोड़ पर प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिवेणी मोड़ पर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद गिरफ्तारी को लेकर हीरापुर थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। मौके पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने थाना के सामने धरणा देकर तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की मांग की गई और कहा गया कि अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो तृणमूल नेता ऐसे ही अपना जंगल राज फैलाते रहेंगे और लोगों को परेशान करते रहेंगे। वहीं प्रदर्शन के दौरान 15 भाजपा कार्यकर्ता सोमनाथ मंडल, ब्रिजेश वर्मा, अनमोल सिंह, उत्तम मुखर्जी, काजल मंडल, पार्थो सार्थी दास, अपूर्ब राय, संगीता नूनिया, सीमा दे, जोत्सना चटर्जी, नूपुर चक्रवर्ती, अंजना सिंह, दीपा घोष, प्रसेनजीत घोष को हिरासत में लिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता को बोंड साइन पर रिहा कर दिया गया।