

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर का हृदय स्थल है सिटी सेंटर। इस इलाके में दुर्गापुर के सबसे व्यस्त ऑडिटोरियम में से एक सृजनी है। लेकिन यह इलाका लंबे समय से रात में अंधेरे में डूबा रहता था। शाम के बाद इस इलाके से सिटी सेंटर बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था। आखिरकार दुर्गापुर नगर निगम के अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण सड़क पर लाइट की व्यवस्था कर दी। बुधवार की शाम नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने सृजनी हॉल से सटे नजरूल सरणी से लेकर सिटी सेंटर बस स्टैंड इलाके के खुदीराम प्रतिमा तक कुल 54 सुसज्जित स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। समारोह में नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दीपंकर लाहा, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी समेत अन्य मौजूद थे। इस संबंध में दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि इससे पहले सृजनी हॉल के सामने सड़क पर तीन पत्ती वाली लाइट के खंभे लगाए गए थे। इसके चलते सृजनी के सामने नजरूल सरणी में अधिकांश समय अंधेरा छाया रहता था। इसलिए पर्याप्त रोशनी उपलब्ध कराने के लिए सृजनी के सामने से शहीद खुदीराम की प्रतिमा तक करीब 28.5 लाख रुपये की लागत से कुल 54 सुसज्जित स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल की गई। इनमें से 7 स्ट्रीट लाइट सड़क जीर्णोद्धार के कारण नहीं लग पाई थीं। आने वाले दिनों में ये स्ट्रीट लाइट भी लगा दी जाएंगी।