नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की नियामतपुर में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग

जानकारी देते नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सचिन बालोदिया
जानकारी देते नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सचिन बालोदिया
Published on

कुल्टी : कुल्टी क्षेत्र के नियामतपुर जीटी रोड किनारे बीते मंगलवार देर शाम भयावह आग लगने की घटना हुई थी। आग लगने की घटना के लगभग एक घंटे बाद आसनसोल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंची। दुकान के मालिक व नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि जूता दुकान एवं गोदाम के पीछे कूड़ा-कचरा का अम्बार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सोची-समझी साजिश के तहत गोदाम के पीछे कूड़ा-कचरा में आग लगायी होगी ताकि जूता की दुकान एवं गोदाम तक आग फैल सके। उन्होंने शार्ट सर्किट होने की घटना से पूरी तरह इनकार किया। गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस घटना में उन्हें 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं यदि फायर ब्रिगेड की ओर से आग नहीं बुझायी गयी होता तो काफी संख्या में मोबायल जल जाते। इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों एवं मर्चेंट चेम्बर के प्रतिनिधियों ने नियामतपुर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग की। चेम्बर के सचिव गुरविंदर सिंह एवं मर्चेंट चेम्बर के सचिव सचिन बालोदिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तत्कालीन उपमेयर तबस्सुम आरा ने नियामतपुर क्षेत्र के कुलतोड़ा मौजा में सरकारी जमीन पर फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग की थी। इसे लेकर शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर के पास भी लिखित आवेदन देकर प्रक्रिया पूरा की गई थी लेकिन राज्य सरकार की ओर से नियामतपुर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने को लेकर अनुमति प्रदान नहीं की गयी। ज्ञातव्य हो कि यदि नियामतपुर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड का स्टेशन बनाया जायेगा तो इससे कुल्टी, बराकर, नियामतपुर, सांकतोड़िया, सालानपुर, रूपनारायनपुर एवं चित्तरंजन क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in