निंघा मिश्री बांध छठ पूजा घाट का होगा कायाकल्प, सांसद निधि कोष से कार्य आरंभ

शिलान्यास करते एसएसआईसी सुब्रत अधिकारी और तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह
शिलान्यास करते एसएसआईसी सुब्रत अधिकारी और तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह
Published on

जामुड़िया : नगर निगम की वार्ड संख्या 10 के मिश्री बांध स्थित छठ घाट का पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया गया। यह कार्य आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के सांसद निधि के 12 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य एवं जमुड़िया 1 नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के सचिव प्रेमपाल सिंह, वार्ड संख्या 10 की पार्षद उषा पासवान, प्रतिनिधि भोला पासवान, स्थानीय तृणमूल नेता सुवर्ण चटर्जी, कल्याण, चंदन मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी कि छठ पूजा के लिए घाट को सुव्यवस्थित एवं आकर्षक बनाया जाए। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिंदीभाषी निवासी हैं जो हर वर्ष छठ पूजा बड़े श्रद्धा भाव से करते हैं। उनकी कठिनाइयों को देखते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से इस घाट के विकास हेतु निवेदन किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए 12 लाख रुपये की राशि मंजूर की। प्रेमपाल सिंह ने कहा कि शिलान्यास के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और आगामी छठ पूजा से पूर्व घाट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में निरंतर विकास हो रहा है और यह परियोजना उसी कड़ी का हिस्सा है। पार्षद प्रतिनिधि भोला पासवान ने आश्वासन दिया कि सांसद निधि से शुरू हुए इस कार्य के बाद नगर निगम भी क्षेत्र में लाइटिंग और सड़क जैसी अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घाट की साफ-सफाई सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें। यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को सम्मान देती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in