

दुर्गापुर : कोकोवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर स्थित एक निजी प्लांट में ड्यूटी के दौरान मारे गए चरणदीप यादव (21) के आश्रितों को प्रबंधन की ओर से 13 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। इस मौके पर प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि 13 लाख रुपये मुआवजा के अलावा दाह - संस्कार के लिए 50 हजार रुपया दिया गया था। वहीं तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि तृणमूल शासन में श्रमिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विभिन्न घटनाओं में मारे गए श्रमिकों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने हेतु आईएनटीटीयूसी द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान चरणदीप यादव प्लांट में काम करने के दौरान दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान तृणमूल ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि के साथ प्लांट के अधिकारी प्रदीप साक्षरिया, देवाशीष बोस इत्यादि मौजूद थे।