

जामुड़िया : निंघा स्टाफ क्लब में रविवार को इनमोसा की मासिक केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक श्रीपुर क्षेत्र के इनमोसा द्वारा आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय और क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों को पौधा, फाइल एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान कोयला खदानों की सुरक्षा पर गंभीरता से चर्चा हुई। साथ ही, पदोन्नति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।
इनमोसा के महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा
इस मौके पर इनमोसा के महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा कि कोल इंडिया के विकास में इनमोसा की भूमिका बेहद अहम रही है, लेकिन वर्तमान में प्रबंधन संगठन को वंचित रख रहा है। इसलिए सभी मुद्दों पर बड़ा आंदोलन आवश्यक हो गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में तय किया गया कि इनमोसा आने वाले समय में अपने हक के लिए बड़ा आंदोलन करेगा। संगठन की मुख्य मांगों में समयबद्ध पदोन्नति, रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर्स के प्रमोशन की व्यवस्था, बेहतर मेडिकल सुविधा, चार्ज अलाउंस में वृद्धि, नए माइनिंग स्टाफ को समय पर आवास उपलब्ध कराना, कॉरपोरेट सेफ्टी में इनमोसा की भागीदारी, माइनिंग स्टाफ का करियर ग्रोथ, संघर्ष फंड और सदस्यता को लेकर ठोस योजना इत्यादि शामिल हैं।जामुड़िया के निंघा स्टाफ क्लब में रविवार को इनमोसा की मासिक केंद्रीय समिति की बैठक किया गया ।
बैठक में इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
अवसर पर इनमोसा के अखिल भारतीय महासचिव पीएन मिश्रा, ईसीएल अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह, ईसीएल डिविजनल सचिव डीके पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार, श्रीपुर क्षेत्र अध्यक्ष नवल कुमार पासवान, क्षेत्र सचिव बृज किशोर सिंह सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सौरभ साधु, अभिजीत मंडल, ओपी महतो, एमडी आजाद, गौतम बनर्जी, आफताब आलम, सीएस श्रीवास्तव और 14 क्षेत्र के अध्यक्ष तथा सचिव उपस्थित थे ।