मिड टाउन क्लब के चुनाव में आया नया मोड़, सेल आईएसपी प्रबंधन ने चुनाव किया स्थगित

आईएसपी प्रबंधन ने नियमों के उल्लंघन का हवाला दे की कार्रवायी/इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव के दौरान गुंडागर्दी के बारे में ईडी (एचआर) कार्यालय में की शिकायत
मिड टाउन क्लब के चुनाव में आया नया मोड़, सेल आईएसपी प्रबंधन ने चुनाव किया स्थगित
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर मिड टाउन क्लब कार्यकारणी के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही मिड टाउन क्लब के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। गौरतलब है कि मिड टाउन क्लब की गवर्निंग कमेटी की 16 जून को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मिड टाउन क्लब में चुनाव कराने के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी से 14 जून को प्राप्त अभ्यावेदन के अनुसार मिड टाउन क्लब के उपनियमों के प्रावधानों के अनुसार कार्यकारी समिति का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। मिड टाउन क्लब के उपनियमों के प्रावधानों के उल्लंघन, सदस्यता का मुद्दा आदि को ध्यान में रखते हुए चल रही चुनाव प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही प्रबंधन और कार्यात्मक यूनियनों के नामांकित व्यक्तियों से युक्त एक तदर्थ (एडहोक) कमेटी का गठन करने की घोषणा कर दी गयी। यह कमेटी मिड टाउन क्लब की गवर्निंग कमेटी को अगले आदेश तक मिड टाउन क्लब के सुचारू संचालन में सहायता करेगी।

तदर्थ (एडहोक) समिति में इन्हें किया गया शामिल

अभिजीत सेन सिरकर (जीएम, एचआर-सीएलसी) एचआर विभाग प्रशासक, प्रदीप कुमार साह (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट) सीओबी 10 विभाग सदस्य, प्रतीक कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर) टाउन सर्विसेज सदस्य, प्रदीप कुमार साहू (सेक्शन एसोसिएट) एलएंडडी सदस्य, कुणाल कुमार (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट) बीओएफ सदस्य, रिक्त (नामांकन प्रतीक्षित) सदस्य। तदर्थ समिति का गठन एक विशेष मामले के रूप में किया गया है ताकि मिड टाउन क्लब के सुचारू संचालन और वास्तविक मतदाताओं के बीच मिड टाउन क्लब के चुनाव आदि में गवर्निंग कमेटी की सहायता की जा सके।

पूर्व महासचिव ने चुनाव के दौरान गुंडागर्दी का लगाया आरोप

बर्नपुर मिड टाउन क्लब के पूर्व महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि 14 जून को नामांकन के अंतिम दिन क्लब परिसर में एक अत्यंत अवांछनीय एवं तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न की गई थी। कुछ सदस्यों के समूह द्वारा न केवल चुनाव समिति बल्कि उनके प्रति गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे क्लब परिसर में दहशत का माहौल बन गया। उनकी जान का खतरा उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना के संबंध में हीरापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मिड टाउन क्लब की कार्यकारिणी समिति के निदेशक ने कहा

बर्नपुर मिड टाउन क्लब की कार्यकारिणी समिति के निदेशक एवं बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के महासचिव संजीत बनर्जी ने कहा कि यूनियनों के महासचिव स्वत: क्लब की कार्यकारिणी समिति के निदेशक होते हैं। उनके यूनियन की तरफ से किसी नामांकित व्यक्ति का नाम नहीं दिया गया है कारण यह है कि किसी भी घोषित चुनाव को रोकने का अधिकार कोर्ट का होता है, पर यहां देखा जा रहा है कि ईडी (एचआर) ने चुनाव स्थगित कर यूनियनों के नामांकित व्यक्तियों से युक्त एक समिति का गठन कर दिया गया है, जो कहीं से उचित नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in