

बीरभूम : बांग्ला नववर्ष पर काटवा- अहमदपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब तक इस रूट पर मात्र दो ट्रेनें ही चलती थी, जिसे बढ़ा दी गई है। सनद रहे कि इस लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था। आखिरकार इस रूट पर एक और नई ट्रेन दौड़ने लगी है। रेलवे द्वारा जारी एक अधिसूचना के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई। रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की थी कि 18 अप्रैल से नई ट्रेन चलेंगी। इस मार्ग पर नई ट्रेन सुबह 6: 35 बजे काटवा से रवाना हुई। इस ट्रेन के परिचालन से लोगों में खुशी है। हालांकि कि यात्री सुबह हावड़ा या सियालदह के लिए ट्रेन की मांग कर रहे है। दुबराजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक अनूप साहा ने इस नई ट्रेन का स्वागत करने के लिए लाभपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। विधायक ने कहा कि वे रेलमंत्री और प्रधानमंत्री का ध्यान आम लोगों की मांगों की ओर आकर्षित करेंगे। वे रेलवे अधिकारियों से भविष्य में इस रेलवे लाइन पर हावड़ा और सियालदह तक ट्रेनें शुरू करने की अपील करेंगे।