

बर्नपुर : नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित ग्राउंड में नेताजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि नेताजी कप लेट कन्हाई लाल शर्मा, हरिनारायण अग्रवाल, सरफराज नवाज, केशर खान, राकेश पाण्डे एवं संजय छत्री के याद में किया गया है। वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है और आज पहला मैच भगत सिंह-XI एवं डामरा वारियर के बीच खेला गया, जिसमें भगत सिंह-XI ने जीत हासिल की। मौके पर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सचिव अमित सिंह ने कहा कि नेताजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 जनवरी को है और क्रिकेट के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक मजबूती और सामाजिक जुड़ाव का एक शक्तिशाली माध्यम है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, स्थानीय पार्षद अशोक रूद्र, समाजसेवी नरेश अग्रवाल, दीपक तोदी, शंभू अग्रवाल, नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सचिव अमित सिंह, रहिश आलम, सरोज सिंह, बाबन विश्वास, सुकांतो सरकार, सुकुमार राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।