

कुल्टी : बराकर क्षेत्र के मनबढिया इलाके में स्थानीय लोगों की ओर से बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर में शिव लिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसे लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बराकर नदी तक का सफर पैदल तय किया। श्रद्धालु बराकर नदी का जल लेकर मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ स्थल पर पहुंचे। उक्त मंदिर में शिव लिंग की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है जिसमें बराकर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आचार्यों के नेतृत्व में यज्ञ शुरू किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण एवं शिव लिंग की प्राण -प्रतिष्ठा में बराकर क्षेत्र के व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान संतों द्वारा प्रवचन एवं 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा। यज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडारा का आयोजन किया जायेगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। मनबढिया इलाके में धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।