नमन रूंगटा ने सीबीएसई बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया जामुड़िया का मान

विभिन्न संगठनों ने दी उसे शुभकामनाएं
मिठाई खिलाते नमन के परिजन
मिठाई खिलाते नमन के परिजन
Published on

जामुड़िया : आसनसोल नार्थ पॉइंट के विद्यार्थी नमन रूंगटा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि जामुड़िया का मान भी बढ़ाया है। नमन की मां पूनम रूंगटा ने कहा कि नमन बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहा है। उसने सीबीएसई परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर परिवार को बहुत बड़ी खुशी दी है। नमन के नाना मामराज नाड एवं नानी सहित अन्य परिजनों ने भी नमन को मिठाई खिलाकर उसके मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। नमन के सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर जामुड़िया के लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग उसे बधाई देने के लिए उसके घर जा रहे हैं। वहीं नार्थ पॉइंट विद्यालय में भी नमन द्वारा 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के शिक्षकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव महेश कुमार सावड़िया ने कहा कि नमन की उपलब्धि जामुड़िया के लिए गर्व विषय है। नमन ने सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन नहीं किया बल्कि जामुड़िया का सिर भी ऊंचा किया है। पश्चिम बंगाल हिंदीभाषी समाज के जिला सदस्य बिकास यादव ने कहा कि नमन हमारे लिए गर्व का विषय है। नमन का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करना हिंदीभाषियों के लिए गर्व की बात है। वहीं नमन के मामा कमल नाड एवं मामी प्रीति नाड ने भी खुशी जाहिर करते हुए नमन को शुभकामनाएं दी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in