

आसनसोल : गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुनानक नगर सिख कम्यूनिटी हॉल से नगर कीर्तन निकाला गया। गौरतलब है कि यह नगर कीर्तन गुरुनानक नगर से निकलकर, जीटी रोड, हटन रोड, ईस्माइल मोड़ होते हुये गुरुनानक मिशन हाई स्कूल तक गया। इसके बाद गुरु का दीवान सजाकर अंखड पाठ शुरू किया गया। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर हर साल की तरह इस साल भी नगर कीर्तन निकाला गया है। 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है और इस उपलक्ष्य में आज गुरु नानक नगर से शोभायात्रा निकली है जो कि आसनसोल गुरु नानक मिशन स्कूल तक गई। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 दिनों तक आसनसोल ईस्माइल के गुरु नानक मिशन स्कूल में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 5 तारीख को यह शोभायात्रा ईस्माइल गुरु नानक मिशन स्कूल से निकलकर गुरु नानक नगर सिख कम्युनिटी हॉल में आयेगी। इस मौके पर आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, सिख समाज के लोग सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे।