मुर्शिदाबाद : पिता-पुत्र हत्याकांड का मास्टरमाइंड झारखंड से गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के मौके का फायदा उठाकर की गई थी हत्या !
प्रतीक फोटो
प्रतीक फोटो
Published on

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध के दौरान पिता और पुत्र की हत्या हो गई थी। वहीं पुलिस सूत्रों का दावा है की कि जाफराबाद में पिता-पुत्र की हत्या वक्फ विरोध के कारण नहीं, बल्कि भूमि विवाद के कारण हुई थी। एसआईटी ने शुक्रवार रात झारखंड से घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इससे इस घटना में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसआईटी सदस्यों ने शुक्रवार रात झारखंड के पाकुड़ इलाके में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक हजरत को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि हजरत ही दोनों की हत्या का मास्टरमाइंड था। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसका जाफराबाद में मारे गए पिता-पुत्र के साथ जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। आंदोलन और उसके आसपास की अशांति का फायदा उठाते हुए हजरत ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर पिता और पुत्र की हत्या कर दी थी।

बिजली का खंभा लगाने के लिए जमीन नहीं देने के कारण हत्या !

एसटीएफ का दावा है कि जाफराबाद में मारे गए पिता-पुत्र की उस गांव में जमीन थी। हजरत उस जमीन पर अपने घर के लिए बिजली के खंभे लगाना चाहता था और निकासी बनवाना चाहता था। वहीं उक्त पिता तथा उसके पुत्र इसके लिए राजी नहीं हुए थे। इसी बात से हजरत को उस परिवार पर गुस्सा आया। आरोप है कि हजरत ने आंदोलन का फायदा उठाकर पिता-पुत्र की हत्या कर जमीन हड़पने की योजना बनाई थी। जंगीपुर पुलिस जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जाफराबाद में पिता-पुत्र की हत्या के बाद हजरत झारखंड के पाकुड़ में जाकर छिप गया था। शमशेरगंज थाने की एक विशेष टीम ने शुक्रवार रात वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। जंगीपुर पुलिस जिला अधीक्षक अमित कुमार साव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को जंगीपुर अदालत में पेश किया गया है। गौरतलब है कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का किया गया था। जांच के बाद एसआईटी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से एक के बाद एक कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in