बाप-बेटे की नृशंस हत्या के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

बांग्लादेश भागने के फिराक में थे दोनों अभियुक्त
माइक लेकर लोगों को संबोधित करते तृणमूल सांसद खलीलुर रहमान
माइक लेकर लोगों को संबोधित करते तृणमूल सांसद खलीलुर रहमान
Published on

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने मंगलवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग कालू नादाब और दिलदार नादाब को गिरफ्तार किया गया है। यह ज्ञात हो कि दोनों अभियुक्त सगे भई हैं। बाप-बेटे की हत्या की घटना अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये थे। कालू नादाब को बीरभूम के मुरारई इलाके से और दिलदार नदाब को सुती थाना के बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके से गिरफ्तार किया गया। दोनों जाफराबाद, सुती निवासी पिता-पुत्र हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त बांग्लादेश भागने के फिराक में थे। उनका घर सूती थाना क्षेत्र के जाफराबाद से सटे झिकरी इलाके में है।

जनता को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया जा रहा - सुप्रतिम सरकार

इस संबंध में एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है। गांवों और विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। 1,093 फर्जी खातों की पहचान की गई है। अब तक 221 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीआईडी और साइबर क्राइम पुलिस मिलकर जांच कर रही है। इस बीच, किसी भी नई गड़बड़ी या अशांति की कोई खबर नहीं है। केंद्रीय बल और पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। क्षेत्र दर क्षेत्र जाकर आम जनता को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया जा रहा है। इसके बावजूद स्थानीय निवासियों में दहशत पूरी तरह से कम नहीं हुई है। लोग घर से सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि शमसेरगंज और सुती में जन जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

तृणमूल सांसद लोगों से कर रहे हैं सामान्य जीवन में लौटने का आग्रह

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को धुलियान, शमशेरगंज में व्यवसाय के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन था। इस कारण लगभग सभी तरह के व्यवसाय बंद थे। हालांकि, सुती में स्थिति काफी हद तक सामान्य प्रतीत हुई है। जंगीपुर अनुमंडल के अलावा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, कांदी, बहरमपुर और लालबाग में कई जगहों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। अर्द्ध सैनिक बल ने मंगलवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र में रूट मार्च शुरू किया। बताया गया है कि मुर्शिदाबाद पुलिस जिले में केंद्रीय बलों की कुल चार कंपनियां गश्त कर रही हैं। तृणमूल सांसद खलीलुर रहमान आम लोगों को सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए हाथ में माइक्रोफोन लेकर शमशेरगंज में घूम रहे हैं। वहीं जिन स्थानों पर वे दुकानें बंद देखते हैं, वहां वे माइक्रोफोन के माध्यम से लोगों से सामान्य जीवन में लौटने का आग्रह कर रहे हैं। फिलहाल दो दिनों से किसी नई घटना की कोई सूचना नहीं मिली। एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने कहा कि जंगीपुर, शमशेरगंज और सुती में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। वे किसी भी तरह की समस्या को हल करने के लिए तैयार हैं। राज्य प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in