

मुर्शिदाबाद : रघुनाथगंज में फिर ताजा बम बरामद हुआ। इस बार रघुनाथगंज पुलिस ने रघुनाथगंज के जगन्नाथ बाटी इलाके में एक सुनसान जगह से तीन कंटेनर बम बरामद किया है। पुलिस को शनिवार दोपहर को ये बम मिले। बम बरामद होने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। सीआईडी के बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है। वहीं बड़ी संख्या में बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। रघुनाथगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि बम किसने और किस उद्देश्य से वहां रखे थे। हालांकि, बम बरामदगी के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया या गिरफ्तार नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में जंगीपुर पुलिस जिले के शमशेरगंज, फरक्का और सुती में लगातार बम बरामद हुए हैं। इस बार इसे रघुनाथगंज में हुआ है।