

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद में एक बार फिर फर्जी आधार कार्ड बनाने के अवैध धंधे का सुराग मिला है। शुक्रवार की शाम सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने के उपकरणों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम सनाउल्लाह शेख और अनवर रहमान हैं। दोनों सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार लोगों को शनिवार को बहरमपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनके सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई। डोमकल एसडीपीओ शुभम बजाज ने बताया कि नरसिंहपुर बाजार इलाके में एक दुकान में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था। सूत्रों से सूचना मिलने पर उसी शाम दुकान पर छापा मारा गया और फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो लैपटॉप, दो स्कैनर, एक प्रिंटर, दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, बायोमेट्रिक्स मशीन, तीन फर्जी आधार कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए गए। इस फर्जी आधार कार्ड घोटाले में शामिल अन्य लोगों को बारे में जानकारी के लिए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को रानीनगर थाना क्षेत्र के कदमतला इलाके में एक घर पर छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और आधार कार्ड बनाने के उपकरण जब्त किए गए थे।