

मुर्शिदाबाद : डोमकल में फिर फेंसेडिल बरामद होने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर डोमकल के गोविंदपुर और शेखालीपाड़ा के बीच एक ईंट भट्ठे से सटे इलाके में छापेमारी की गई और फेंसिडिल बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि कुल 400 बोतलें फेंसेडिल बरामद की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम असदुल इस्लाम है। उसका घर सागरपाड़ा थाना के धनीरामपुर इलाके में है। बताया जा रहा है कि असदुल इस्लाम दो बैग में 400 बोतल फेंसिडिल लेकर साइकिल से बक्शीपुर से डोमकल जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली और उसके बैग से फेंसिडिल बरामद किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर डोमकल पुलिस थाने लाया गया। गुरुवार को उसे पूछताछ के लिए दस दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध के साथ जिला अदालत भेज दिया गया। हालांकि, डोमकल पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि फेंसिडिल को कहां ले जाया जा रहा था और इसमें और कौन शामिल हैं।