शमशेरगंज थाना के दो अधिकारियों को किया गया निलंबित

मुर्शिदाबाद हिंसा में लापरवाही का उन पर लगा है आरोप
शमशेरगंज थाना के तत्कालीन  प्रभारी शिव प्रसाद घोष
शमशेरगंज थाना के तत्कालीन प्रभारी शिव प्रसाद घोष
Published on
एसआई जमालुद्दीन अहमद
एसआई जमालुद्दीन अहमद

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में हुई हिंसा में पुलिस की लापरवाही पहले ही सामने आ चुकी है। तत्कालीन शमशेरगंज थाने के प्रभारी शिवप्रसाद घोष (एसआई) और जमालुद्दीन अहमद (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है। यह अधिसूचना शनिवार को जंगीपुर पुलिस जिला द्वारा जारी की गई। उल्लेखनीय है कि दोनों पुलिस अधिकारियों को पहले ही पुलिस स्टेशन से हटा दिया गया था। इस बार उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जंगीपुर पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है। जिला पुलिस ने यह निर्देश भी जारी कर दिया है कि दोनों उपनिरीक्षकों को उनके मूल वेतन का आधा हिस्सा मिलेगा। वे जंगीपुर पुलिस लाइन में सभी हाजिरी के समय उपस्थित रहेंगे। जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव ने कहा कि उक्त घटना के बाद रिपोर्ट आने में कुछ समय लगा है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने तत्कालीन ओसी और एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in