देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश थी - अधीर चौधरी

मंच पर बैठे कांग्रेस नेता व अधीर रंजन चौधरी
मंच पर बैठे कांग्रेस नेता व अधीर रंजन चौधरी
Published on

मुर्शिदाबाद : वक्फ बिल को वापस लेने तथा बेरोजगार लोगों की बहाली की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को बहरमपुर टेक्सटाइल कॉलेज मोड़ पर एक जनसभा हुई। इस जनसभा में अधीर चौधरी ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में गोली मारकर निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उस हिंसक घटना के जरिए देशभर में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश थी लेकिन इस देश के लोगों ने सामूहिक रूप से उस योजना को विफल कर दिया। कांग्रेस की ओर से उन्होंने प्रधानमंत्री से उस दिन अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को अनुरोध किया था। वक्फ को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन घटनास्थल से पुलिस स्टेशन 10 मिनट की पैदल दूरी पर था लेकिन पुलिस को वहां पहुंचने में पांच घंटे लग गए। उन्होंने सवाल किया कि किसके आदेश पर पुलिस पांच घंटे तक इंतजार कर रही थी ? उस दिन की घटना में सत्रह लोगों को गोली लगी थी। उस घटना को लगभग एक महीना बीत गया। अब मुख्यमंत्री आ रही हैं। कांग्रेस सांसद ईशा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री धुलियान घटना पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि उस घटना के बाद कांग्रेस नजर नहीं आई। धुलियान उनके लोकसभा क्षेत्र में है। घटना के बाद वे वहां लोगों से मिलने गये थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया। इस जनसभा में बहरमपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी, दक्षिण मालदा से कांग्रेस सांसद ईशा खान और जिला कांग्रेस के अन्य नेता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in