मुर्शिदाबाद पहुंची जीवनरेखा एक्सप्रेस अर्थात मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन

10 मई तक लोगों को चिकित्सा सेवा देकर बिहार के लिए होगी रवाना
जीवनरेखा एक्सप्रेस अर्थात मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन
जीवनरेखा एक्सप्रेस अर्थात मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन
Published on

मुर्शिदाबाद : मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन लाइफ लाइन या जीवनरेखा एक्सप्रेस नवाबों के शहर मुर्शिदाबाद पहुंची है। लालबाग कोर्ट रोड स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार 26 अप्रैल से चिकित्सा सेवाएं शुरू हो गई हैं। यह 10 मई तक जारी रहेगी। बताया गया है कि इसके बाद अस्पताल ट्रेन बिहार के लिए रवाना होगी। एक स्वैच्छिक संगठन द्वारा तथा भारतीय रेलवे के सहयोग से संचालित इस विशेष ट्रेन अस्पताल ने मुर्शिदाबाद के आम लोगों को पूरी तरह से मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। चिकित्सा सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दी जा रही हैं। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद है। यहां नेत्र रोग, कान की समस्याएं, दंत चिकित्सा, हड्डी दर्द या आर्थोपेडिक समस्याओं और प्लास्टिक सर्जरी के लिए उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का पता लगाने और उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। ये सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। मरीजों के लिए चश्मा वितरण, दंत चिकित्सा, छोटी सर्जरी और कुछ मामलों में बड़ी सर्जरी की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है। स्वैच्छिक संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहिणी चौगुले ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से गरीब लोग जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करा पाते हैं, जीवनरेखा एक्सप्रेस अस्पताल ट्रेन उन्हें चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रही है। पहले दिन से ही मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग इलाज के लिए यहां आ रहे हैं। मरीजों का पंजीकरण हर सुबह शुरू होता है। बुजुर्ग कंचन विश्वास मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर अपने बेटे के साथ घर लौटे। उनके बेटे राजीव विश्वास ने कहा कि वह अपने पिता को लेकर शनिवार को आये थे। उनका ऑपरेशन किया गया। गौरतलब है कि अस्पताल ट्रेन 'लाइफलाइन एक्सप्रेस' ने विश्व इतिहास में पहली बार 1991 में अपनी यात्रा शुरू की थी।

जीवनरेखा एक्सप्रेस का ऑपरेशन थियेटर
जीवनरेखा एक्सप्रेस का ऑपरेशन थियेटर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in