विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने जाफराबाद में हिंसा पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

हिंसा में मरे बाप-बेटे के परिवारों को सौंपे 10-10 लाख 1 हजार रुपये के चेक
हिंसा पीड़ित लोगों से बात करते शुभेंदु अधिकारी
हिंसा पीड़ित लोगों से बात करते शुभेंदु अधिकारी
Published on

मुर्शिदाबाद : नंदीग्राम के भाजपा विधायक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी कलकत्ता उच्च न्यायालय से सशर्त अनुमति मिलने के बाद शनिवार को मुर्शिदाबाद पहुंचे। इस दिन वह सबसे पहले धुलियान गंगा स्टेशन पर उतरे जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह स्थानीय नेतृत्व के साथ शमशेरगंज के जाफराबाद के लिए रवाना हो गए। वक्फ अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के दौरान जाफराबाद में पिता हरगोविंद दास और बेटे चंदन दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी उनके घर गये। वहां उन्होंने मृतक हरगोविंद और चंदन दास की पत्नियों और अन्य सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने दोनों परिवार के सदस्यों को 10-10 लाख 1 हजार रुपया का चेक सौंपा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हिंसा में एक अरब रुपया मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई। जाफराबाद सहित हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति गंभीर है। गांव वाले बेहद डरे हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस थाना 50 मीटर की दूरी पर है। वे भयानक अनुभव लेकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी-सी भी शर्म बाकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने गांव वालों से बात की। सभी ने इलाके में बीएसएफ कैंप लगाने और एनआईए जांच की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि दास परिवार ने मुख्यमंत्री के 10 लाख रुपये लेने से इनकार कर दिया, लेकिन उनके द्वारा दिये गये 10 लाख रुपये स्वीकार कर लिए। उसके बाद वे जाफराबाद से बेतबोना पहुंचे। उन्होंने वहां कुछ समय बिताया, ग्रामीणों से बातचीत की और हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि मुर्शिदाबाद जिला कश्मीर बन गया है। इसके बाद निमतिता होकर वापस लौट आये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in