इंजीनियरिंग छात्र की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज

इंजीनियरिंग छात्र की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज
Published on

बर्दवान : गलसी थाना अंतर्गत काशपुर में दामोदर नदी से इंजीनियरिंग के छात्र का शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने गलसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर थाने की पुलिस ने भादवि की धारा 103(1) व 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस घटना में एक तांत्रिक व मृतक के एक दोस्त का नाम शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद निर्दिष्ट धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि 28 मई को गलसी थाना अंतर्गत कैतारा गांव के इंजीनियरिंग छात्र मंगलदीप घोष (25) का शव काशपुर में दामोदर नदी से बरामद किया गया था। उस समय स्थानीय लोगों ने बताया था कि मंगलदीप अपने एक दोस्त के साथ दामोदर नदी में नहाने के दौरान पानी में डूब गया। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में मृतक के पिता मधुसूदन घोष ने कहा कि बांकुड़ा जिले के पात्रसायर थाना अंतर्गत पारुलिया गांव का एक तांत्रिक घटना के चार दिन पूर्व से गांव के एक घर में यज्ञ व पूजा करा रहा था। 28 मई की सुबह करीब सवा आठ बजे मंगलदीप को एक फोन आया। फोन आने के बाद मंगलदीप घर में किसी को बताए बगैर घर से निकल गया। उसी दिन दोपहर करीब 12 बजे उसे पड़ोसियों से पता चला कि उसका बेटा दामोदर में डूब गया है और उसकी मौत हो गई है। पड़ोसियों ने उसे बताया कि तांत्रिक व परिवार का एक सदस्य मंगलदीप को यज्ञ के लिए फूल फेंकने के लिए काशपुर दामोदर ले गए थे। उसी समय मंगलदीप पानी में डूब गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसके बेटे की हत्या की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in