

अंडाल: गुरुवार को पूरे देश भर में 'कलम के जादूगर' कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद की जयंती बड़े ही हषोल्लास के साथ मनाई गई। एक ओर जहां पूरे देश भर में मुंशी प्रेमचंद को याद किया गया, वहीं पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में अपनी जयंती पर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति एक फूल के लिए तरसती रही। इस मुद्दे पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धिक्कार है उन लोगों पर जिन्होंने 2021 में उनके कार्यालय से इस मूर्ति को चुराकर 2024 में अपना नाम देकर इसे स्थापित करवाया। फिलहाल, इस मुद्दे पर टीएमसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।