

बर्नपुर : सेल आईएसपी ने अपने दो बड़े हाई स्कूलों के साथ प्राइमरी स्कूल को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। इसी क्रम में अभिभावकों ने पार्षद सहित बोरो चेयरमैन से ईओआई को लेकर सहायता मांगी। अभिभावकों ने इसका कड़ा विरोध हुए सेल आईएसपी के एचआर एवं ईडी (एचआर) कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं पार्षद एवं बोरो चेयरमैन का कहना है कि वे किसी भी हाल में स्कूल को प्राइवेट संस्था के हाथ जाने नहीं देगे। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसपी प्रबंधन ने स्कूल लेने के लिए उन्हें राज्य सरकार से बात करने को कहा है।
क्या कहा नगर निगम प्रतिनिधि ने
आसनसोल नगर निगम के बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि उक्त इलाके के कई विद्यार्थी हैं जो बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल एवं गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ते हैं। प्राइवेट स्कूल में सभी लोग पढ़ाने में असमर्थ होते हैं। वहां लगने वाली फीस आम आदमी के बस की बात नहीं होती है। साथ ही कहा कि अगर कोई प्राइवेट संस्था वह ही फीस स्ट्रक्चर लेता है तो फिर अभिभावकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं अगर प्राइवेट संस्था ऐसा नहीं करती है तो इसके विरोध में बड़ा आंदोलन होगा। आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने बताया कि बंगाल शिक्षा में दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है और सेल आईएसपी इन स्कूलों को बंद करना चाहता है या किसी प्राइवेंट संस्था को देना चाहता है, प्रंबधन ही जानते होंगे। उन्होंने इसका विरोध करते हुये कहा कि शिक्षा को हमेशा बढ़ावा देना चाहिए, नई-नई तकनीक लानी चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। वहीं वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र ने बताया कि सेल आईएसपी ने इन स्कूलों को निजी हाथों में देने का निर्णय ले लिया है, पर वे इस कार्य को होने नहीं देंगे। इसके लिए वे बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही बताया कि अगर सेल आईएसपी यह स्वीकार करता है कि अभी जिन विद्यार्थियों को फीस स्ट्रक्चर है, प्राइवेट होने के बाद भी वही रहेगा तो अभिभावकों को कोई दिक्कत नहीं होगी।