

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए 14 से 21 जुलाई तक वन सप्ताह का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को हराभरा, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाना है। पर्यावरण संरक्षण का अर्थ पेड़ों को नुकसान से बचाना और उनकी देखभाल करना ताकि वे नष्ट न हों और पर्यावरण संतुलन बना रहे। साथ ही वन सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर हजारों पौधों का रोपण किया जायेगा। इस कार्य में स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों व स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर पर्यावरण जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान व पोस्टर प्रदर्शनी जैसे आयोजन किए जायेंगे। वहीं कार्यक्रम के तहत मेयर बिधान उपाध्याय एवं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने उपस्थित सभी लोगों को एक-एक पौधा देकर पौधा लगाने पर जोर दिया। मौके पर उपस्थित मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर हरियाली लाना है। इस अभियान से शहर का तापमान भी नियंत्रित होगा और लोगों को स्वच्छ हवा मिल सकेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे प्लास्टिक का प्रयोग कम करें, कचरा न फैलाएं और हर महीने कम से कम एक पौधा लगाएं। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल शहर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए वन सप्ताह का आयोजन किया गया है और जब तक बारिश का मौसम रहेगा नगर निगम की तरफ से पौधा रोपण कार्यक्रम किए जायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हर आदमी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण संतुलित रहता है, मिट्टी का कटाव कम होता है, ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होता है और लोग कम बीमार पड़ते हैं। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, मानस दास समेत अनेक पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।