

आसनसोल / सांकतोड़िया : सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ईसीएल के सीएमडी सतीश झां के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र की कोयला खदानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिले और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में रानीगंज के खनन वाले इलाके का मुद्दा उठाया गया और चर्चा की गई कि खनन के कितने मीटर के अंदर घर नहीं बना सकते हैं और इसकी कोई सीमा होनी चाहिए। साथ ही अवैध माइनिंग खोदे जा रहे हैं, पेड़ कांटे जा रहे हैं और अवैध तरीके से माइनिंग चल रही है। साथ ही सांसद ने काम करने वाले श्रमिकों के हित में सेफ्टी एवं कई लोकल मुद्दों को उठाया। वहीं ईसीएल के सीएमडी सतीश झां ने उनकी बातें सुनी और आश्वासन दिया कि इन सब मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा। बैठक में सीएमडी सतीश झा, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पार्षद अशोक रूद्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।