अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का सासंद ने किया शुभारंभ

गुरु हरगोबिंद सिंहजी का प्रकाश पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया
अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का सासंद ने किया शुभारंभ
Published on

बर्नपुर : गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर की तरफ से सिखों के 6वें गुरु गुरु हरगोबिंद सिंहजी का प्रकाश पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया जिसे लेकर गुरुद्वारा परिसर में काफी संख्या में सिख संगत के लोग उपस्थित थे। वहीं प्रकाश पर्व को लेकर शनिवार दोपहर में अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2025 कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि बच्चों को सम्मानित कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। वहीं कहा कि बच्चों के शैक्षणिक और अन्य विकास के लिए जो भी करना होगा, वे करेंगे। मौके पर उपस्थति गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के सचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि गुरु हरगोबिंद सिंहजी के प्रकाश पर्व को लेकर टाटा से कीर्तन जत्था आया है और गुरदीप सिंह निक्कू कीर्तन राही संगत को निहाल करेंगे और लोगों के लिए गुरु की लंगर की व्यवस्था की गई है। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के मुख्य सलाहाकार अजित सिंह ने कहा कि पहली बार गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया है। कार्यक्रम के तहत 10 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह, सचिव रघुवीर सिंह, उपाध्यक्ष चरण सिंह, मुख्य सलाहकार अजीत सिंह, रंजीत सिंह कैरो, चरणजीत सिंह, गुरमित सिंह, सुखवीर सिंह, जिंदू मल्होत्रा, हरजिंद्र सिंह, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रूद्र, गुरमित सिंह, कहकशां रियाज, सिख महिलाओं में परमजीत कौर, गुरप्रीत कौर, नैना कौर, हरजीत कौर एवं सिख समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in