

बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज में एक 18 वर्षीय युवती के पेट का 4 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद चिकित्सकों ने उसे नया जीवन दिया। युवती की पेट से एक हजार से अधिक गुब्बारे जैसे तरल पदार्थ से भरे सिस्ट निकाले गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. तपस कुमार घोष ने कहा कि हाईडैडिट सिस्ट सामान्य रूप से एक सामान्य बीमारी है लेकिन इस मामले में इंट्रापेरिटोनियल अथवा उदर गुहा के भीतर एक हजार से अधिक ऐसे द्रव से भरे सिस्ट का होना एक असाधारण मामला है। यह सर्जरी अत्यंत जोखिमपूर्ण थी। इतना ही नहीं, युवती अविवाहित थी इसलिए उसके मातृत्व की रक्षा के लिए उसके गर्भाशय पर विशेष ध्यान देना पड़ा।