बाइक से गिरा मोबाइल फोन, रुपये से भरा बैग, पुलिस ने लौटाया

बाइक से गिरा मोबाइल फोन, रुपये से भरा बैग, पुलिस ने लौटाया

Published on

बांकुड़ा : ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल फोन और रुपये से भरा एक बैग बरामद कर महिला को लौटा दिया। जयपुर के राज ग्राम से महादेव मिद्दा अपनी पत्नी पूर्णिमा मिद्दा को बाइक पर बिठाकर विष्णुपुर-आरामबाग मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान कोतुलपुर के गोगरा इलाके में पूर्णिमा के हाथ से एक बैग सड़क पर गिर गया। बैग गिरने का पूर्णिमा व उसके पति को पता तक नहीं चला। वहां ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एक सिविक वालंटियर की नजर बैग पर पड़ी। खोलकर देखा तो उसमे मोबाइल फोन और रुपये थे। उसने फौरन इसकी सूचना जयपुर ट्रैफिक प्रभारी रविशंकर बोस को दी। जांच-पड़ताल के दौरान बैग के मालिक का पता लगाने के बाद इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही महादेव और उसकी पत्नी पहुंचे। वेरिफिकेशन के बाद बैग को पुलिस ने वापस सौंप दिया। दंपति ने खोये बैग वापस पाकर पुलिस के प्रति आभार जताया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in