
दुर्गापुर : इलाके में चल रही असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ मुखर होने की सजा उपद्रवियों ने स्कॉर्पियो में आग लगाकर दी। यह घटना दुर्गापुर के कोक ओवन थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 41 के महानंदा पल्ली में घटी है। स्थानीय निवासी सुबीर सरकार की स्कॉर्पियो में उपद्रवियों ने सोमवार रात आग लगा दी। जानकारी के अनुसार सुबीर सरकार के घर के पीछे एक पार्क है, जहां हर रात अंधेरा होने के बाद शराब और जुआ पार्टी होती है। वहां शराब के नशे में लोगों द्वारा अक्सर एक दूसरे के साथ विवाद करना, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना आम बात है। इसकी शिकायत सुबीर सरकार ने पुलिस से कर दी। आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस के सामने ही सुबीर सरकार को धमकाना शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस ने पहले हंगामा बंद करवाया और एक मोटर साइकिल जब्त कर थाने ले गई। इस घटना से नाराज कुछ लोगों ने सुबीर सरकार को थाने ले जाने तक की धमकी दे डाली। आधी रात को जब सुबीर सरकार घर के अंदर सो रहे थे, तभी उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। आग के कारण उनकी नींद खुली तो उन्होंने घर के सामने खड़ी उनकी स्कॉर्पियो को जलता देखा और तीन युवकों को उसे जलाते भी देखा। उन्होंने तत्काल गाड़ी में लगी आग को बुझाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोक ओवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं एक फरार बताया जा रहा है। इस घटना से दुर्गापुर के महानंदा पल्ली में तनाव है। पूरा परिवार अब दहशत में है। वार्ड 41 के स्थानीय पूर्व पार्षद शिपुल साहा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं भाजपा ने भी इस मुद्दे पर तंज कसा है। भाजपा नेता का कहना है कि तृणमूल के राज में गलत कार्यों का विरोध करने पर सजा मिलने लगी है। यहां की पुलिस पर अपराधी ही भारी पड़ने लगे हैं।