रेड लाइट एरिया में आसनसोल के युवकों से बदमाशों ने की लूटपाट

पुलिस ने तीन दुकानों को कराया बंद, घटना को लेकर दर्ज नहीं हुआ मामला
बंद करवाये गये दुकान
बंद करवाये गये दुकान
Published on

कुल्टी : कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर दिशा रेड लाइट इलाके में दलालों द्वारा ग्राहकों से लूटपाट एवं छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र से बाइक पर सवार दो युवक लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में मनोरंजन करने पहुंचे। उक्त दोनों युवक लच्छीपुर दिशा के दलालों के झांसे में आ गये। दलाल दोनों युवकों को एक एसी कमरे में ले गये जहां उन्हें शराब पिलायी और उनके मनोरंजन का इंतजाम किया। वहीं देर रात दलालों ने दोनों युवकों को दो लाख रुपये का बिल थमा दिया। युवकों के पास उतना पैसा नहीं था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलालों ने आसनसोल से आये दोनों युवकों को मारपीट कर लगभग एक लाख रुपया ऑनलाइन ले लिया। इसके अलावा लगभग 30 हजार नकद की छिनतई की। वहीं जब युवकों ने बताया कि वे लोग लोकल हैं तो दलालों ने उनकी बाइक छीनकर उनके घर मोबायल द्वारा सूचना दी कि युवक लच्छीपुर में आये हुए हैं। हालांकि पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया। नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है। आरोप है कि लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में पुलिस की नहीं बल्कि दलालों का वर्चस्व कायम है। लच्छीपुर दिशा रेड लाइट इलाके में दलालों के वर्चस्व एवं लूटपाट से ग्राहकों के अलावा यौन कर्मियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। पुलिस दलालों के वर्चस्व को रोकने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in