

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 27 के आरके डंगाल स्थित यूथ कंपटेटिव लाइब्रेरी का पंजीकरण प्रमाण पत्र मंत्री मलय घटक ने विद्यार्थियों को सौंपा। उन्होंने अपकार गार्डेन स्थित अपने आवासीय कार्यालय में यूथ कंपटेटिव लाइब्रेरी के सदस्यों को बुलाकर लाइब्रेरी का पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंप दिया। सनद रहे कि कुछ दिनों पहले इस लाइब्रेरी की बदहाल स्थिति की शिकायत पर मंत्री उक्त लाइब्रेरी का जायजा लेने पंहुचे थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फार्म भरकर जमा करने व पंजीकरण करवाने की बात कही थी। साथ ही लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के बैठने के टेबुल व कुर्सी बनाने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा खिड़की और दरवाजे को दुरुस्त करने तथा पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि यूथ लाइब्रेरी में विभिन्न तरह की पुस्तकों की व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चे उसका अध्ययन कर परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने दो सप्ताह के भीतर लाइब्रेरी की सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।