

जामुड़िया : आसनसोल भाया दोमोहनी जामुड़िया हरिपुर जाने वाली मिनी बस शिवपुर के पास अनियंत्रित होकर पास एक गड्ढे में गिरकर फंस गई जिस कारण मिनी बस का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मिनी बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए। किसी भी यात्री को बड़ी चोट नहीं लगी लेकिन जामुड़िया, आसनसोल, रानीगंज, हरिपुर, दोमोहनी आदि के लिए चलने वाली मिनी बस के फिटनेस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मिनी बस के ड्राइवर का कहना है कि स्टेरिंग जाम हो गया था जिस कारण यह दुर्घटना घटी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आरटीओ एवं परिवहन विभाग कभी भी मिनी बसों का फिटनेस चेक नहीं करता है जबकि आमलोगों को परेशान करने के लिए नाकाबंदी लगायी जाती है। मिनी बस के ड्राइवर का न तो ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जाता है और न ही मिनी बस का फिटनेस चेक किया जाता है जिस कारण आये दिन कोई न कोई बड़ी घटना घटती रहती है। आज यात्रियों के लिए हुई घटना का जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन जिम्मेदार हैं।