

बर्नपुर : बर्नपुर स्टेशन बाजार के 350 से अधिक अधिकृत दुकान मालिकों का लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए सेल आईएसपी के टाउन विभाग में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सेल आईएसपी के सीजीएम टाउन को बताया गया कि सेल आईएसपी के साथ किए गए समझौतों के अनुसार इस बाजार में अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। साथ ही नियमित रूप से किराया और बिजली शुल्क का भुगतान कर रहे हैं। वहीं टाउन कार्यालय से बार-बार अपील करने के बावजूद चल रही इन समस्याओं का कोई हल नहीं निकल रहा है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। वहीं वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र के साथ कई दुकानदारों ने टाउन विभाग के सीजीएम से मिलकर अपनी समस्या बताई। ये समस्याएं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन और पानी का रिसाव, कचरा निपटान सुविधा का अभाव, बाजार की गलियों के रास्ते का 20 वर्षों से कोई मरम्मत नहीं सहित कुछ दुकान मालिकों को अनसुलझे मुद्दों का है। वहीं सेल आईएसपी के टाउन सीजीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्षद अशोक रूद्र, वार्ड अध्यक्ष अभिजीत दास, अचिंतो रॉय, जसवीर सिंह, संजय गुप्ता, दिनेश महतो, प्रेम चौहान, मंजीत सिंह, चंदन चौधरी सहित कई दुकानदार उपस्थित थे।