कचरा संग्रहण शुल्क में वृद्धि को लेकर मेयर को सौंपा गया ज्ञापन

लोगों ने जताया रोष
कचरा संग्रहण शुल्क में वृद्धि को लेकर मेयर को सौंपा गया ज्ञापन
Published on

आसनसोल : शुभम पार्क और जेनेक्स के रहने वाले लोगों ने नगर निगम के मेयर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर उपस्थित शुभम पार्क के सचिव एसएन सिंह एवं जेनेक्स के अध्यक्ष अनूप मंडल ने बताया कि पहले गारवेज उठाने का 15 हजार रुपये महीना लिया जा रहा था। वहीं अब 45 हजार रुपये लिया जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए आज नगर निगम आये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनो सोसाइटी में 60 फीसदी से ज्यादा लोग रिटायर्ड हैं, ऐसे में वे इतना रुपये कहां दे पायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि रुपया 3 गुना क्यों बढ़ा दिया गया जबकि उनके फ्लैट से गंदगी को बाहर लाकर रखा जाता है और साथ ही वहां के वर्कर ही कचड़ा को एक जगह इकट्ठा कर रखते हैं। उन्होंने आशा जताते हुये कहा कि नगर निगम की तरफ से कुछ कदम उठाया जाये और सोसाइटी में रहने वाले लोगों को कुछ राहत दी जाये। इस मौके पर शुभम पार्क के सचिव एसएन सिंह, कोषाध्यक्ष जसविंद्र कौर, उपाध्यक्ष शशि ओझा, नवीन ओझा एवं जेनेक्स के अध्यक्ष अनूप मंडल , डॉ. उज्जलमणी मुखर्जी, डॉ. पार्थो सेनगुप्ता, नीलम पाण्डे, पुर्नेंदु चौधरी उर्फ टूीप एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in