वित्तीय अनियमितताओं व अवैध निर्माण को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन

कई अवैध कार्यों के बारे में मेयर को कराया गया अवगत
अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी देते कांग्रेस के लोग
अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी देते कांग्रेस के लोग
Published on

आसनसोल : कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम में शहर में वित्तीय अनियमितताओं और अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर मेयर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रसनेजीत पुइतुंडी ने कहा कि वर्तमान नगर निगम में अवैध कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत पूरे नगर निगम क्षेत्र में कम से कम 40 विवाह भवन हैं, लेकिन उनमें से एक का भी टेंडर नहीं हुआ है और प्रत्येक विवाह भवन को एक टीएमसी नेता द्वारा मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मैरिज हॉलों से होने वाली कमाई नगर निगम तक नहीं पहुंचती। साथ ही उन्होंने काली पहाड़ी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा निर्मित विवाह भवन का उल्लेख करते हुये कहा कि उस मैरिज हॉल में भी यही हो रहा है। एक दिन में 40 से 50 हजार रुपये तक का शुल्क लिया जा रहा है। गरीब आदमी के लिए बनाए गए मैरिज हॉल के लिए 40 से 50 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं और यह रुपये नगर निगम तक नहीं पहुंच रहा है। इसके अलावा कांग्रेस ने अवैध निर्माण को लेकर भी आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि हटन रोड क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत कांग्रेस द्वारा की गई थी, जिसके बाद नगर निगम के इंजीनियर उस क्षेत्र का दौरा करने गए थे और दो अवैध निर्माण को चिन्हित करके निर्माण कार्य को रोकने की बात कही गई थी लेकिन वहां पर निर्माण अभी भी जारी है उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ बोरो चेयरमैन की शह पर हो रहा है। साथ ही कई अवैध कार्यों के बारे में मेयर को अवगत कराया गया। इस मौके पर वेस्ट बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसनेजीत पुईतुंडी, आसनसोल साउथ ब्ल़ॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहआलम खान, आसनसोल नॉर्थ ब्ल़ॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एसएम मुस्तफा, राहुल रंजन प्रसाद एवं काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in