उन्नयन की पांचाली को लेकर 4 जगहों पर हुई बैठक

लोगों को 2011-2025 तक के विकास कार्यों को बताया गया
उन्नयन की पांचाली को लेकर 4 जगहों पर हुई बैठक
Published on

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 82 में उन्नयन की पांचाली को लेकर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 4 जगहों पर बैठक की गयी। गौरतलब है कि रहमत नगर मस्जिद के पास पार्ट -139, 140, 141, आलम नगर खनका के पास पार्ट -126, 127, 128, हमीद नगर इकरा मस्जिद के पास पार्ट-135, 137 और ग्राफिक वर्ल्ड के पास पार्ट-136 एवं 138 की जनता को लेकर बैठक की गई। मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक शोहराब अली ने कहा कि उन्नयन की पांचाली को जनता के सामने रखा जा रहा है और ममता बनर्जी द्वारा किए गये विकासमूलक कार्य को जो 2011 से 2025 तक का है, उसे बताया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुविधा, स्कूल के विकास एवं किसानों की जरूरत के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या-क्या किया है, उसके बारे में बताया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के वार्ड 82 की पार्षद नरगिस बानो, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदू चौधरी, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, यूथ अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला अध्यक्ष कहकशां रियाज, ग्रामीण उपाध्यक्ष सायंतन बनर्जी सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in