आसनसोल नगर निगम में स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर बैठक

बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में चर्चा करते मेयर बिधान उपाध्याय व अन्य
बैठक में चर्चा करते मेयर बिधान उपाध्याय व अन्य
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से बुधवार को आसनसोल नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई और उम्मीद जताया गया कि आने वाले समय में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर किया जा सकेगा। मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि इस बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं स्वास्थ को लेकर चर्चा की गई। वहीं कहा कि जो स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हैं, उन्हें शुरू किया जायेगा। उपमेयर वशिमुल हक ने कहा कि नगर निगम इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसके बारे में चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि 4 स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हैं, ओबीसी केस होने के कारण बहाली रूकी हुई है और अच्छे नर्स एवं डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए डेंगू को लेकर भी चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिस तरह से काम कर रहे हैं, इससे उम्मीद है कि डेंगू इस बार अपने पांव नहीं पसार पाएगी। डेंगू को लेकर कार्य शुरू हो रहा है और उसके नियंत्रण के लिए आसनसोल नगर निगम का सहयोग करें। वहीं जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा हुई और कहां-कहां चिकित्सकों या चिकित्सा कर्मियों की जरूरत है, इस पर चर्चा हुई। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा, मेयर बिधान उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद यूनुस, उपमेयर वशीमूल हक, एमएमआईली दिव्येंदु भगत सहित नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in