4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर की गई बैठक

आईईपीएल सीजन-1 की शुरुआत रविवार से
4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर की गई बैठक
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर मिडटाउन क्लब में 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बैठक की गई, जिसमें इस्को ईम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 (आईईपीएल सीजन-1) के आयोजन की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 8 टीमों की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया कि इस्को स्टील प्लांट के 3700 कर्मचारियों में से कुल 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो प्रीमियर लीग ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से 8 टीमों में शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई से 28 मई शाम 6 बजे से बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य इस्को स्टील प्लांट के कर्मचारियों के बीच छुपी खेल प्रतिभा को एक नया मंच देना है। इस आयोजन को लेकर शहर के खेल प्रेमियों और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माझी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, कमेटी सदस्य राजेश कुमार, मोंटी सिंह, मिथलेश सिंह, राजा कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, शुभम पॉल, राहुल प्रसाद, नितेश कुमार समेत सभी टीम के ऑनर एवं कप्तान उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in