

बर्नपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जुलाई माह में पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत 3 जुलाई से 31 जुलाई तक शाखाओं द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के द्वारा सोमवार को हीरापुर माणिक चंद ठाकुर इंस्टीट्यूशन (एचएस) बर्नपुर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण संरक्षण कन्वेनर अतुल गुप्ता एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पौधा लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधा लगाना बहुत जरूरी है, कारण वे पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए कई महत्वपूर्ण काम करते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण कन्वेनर अतुल गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।