

आसनसोल : बीएनआर मोड़ स्थित रवीन्द्र भवन के सामने शनिवार अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) आसनसोल सिटी शाखा की ओर से राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत 32वीं वाटक कूलर मशीन लगायी गयी। सर्वप्रथम वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां गंगा का आवाहन कर मशीन की विधिवत पूजा मशीन के दानदाता दीपक अग्रवाल एवं उनके पुत्र करण अग्रवाल ने करवाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया। उसके पश्चात मशीन आम लोगों की सेवा में मशीन समर्पित की गई। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा गर्मी आने के पहले वाटर कूलर मशीन आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में लगती है। इस वर्ष भी अनेक मशीनें लगाई गईं हैं। इसके लिए उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया। मशीन लगाने के साथ-साथ सभी मशीनों को नियमित रूप से सेवा में रखना यह बहुत बड़ी बात होती है। आज तक जितनी भी मशीनें युवा मंच ने आसनसोल शिल्पांचल क्षेत्र में लगाई हैं, उन सारी मशीनों के माध्यम से हजारों लोग प्रतिदिन ठंडे पानी की सेवा निःशुल्क पाते हैं। इस मौके पर नरेश अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, दिलीप मखरिया, मनोज वैश्य, अमृत धारा प्रकल्प के संयोजक अभिषेक केडिया, अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी, मुकेश अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।