माता रानी के जागरण में झूम उठे श्रद्धालु, जमकर लगे जयकारे

मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मलय घटक रहे उपस्थित
माता रानी के जागरण में झूम उठे श्रद्धालु, जमकर लगे जयकारे
Published on

बर्नपुर : रामबांध जागरण स्पोर्टिंग क्लब द्वारा चेसायर होम ग्राउंड के पास शनिवार रात माता रानी का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। बता दें कि माता रानी की विशाल प्रतिमा स्थापित कर माता का जागरण किया गया और इसके उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गयी थी, जो शिव स्थान से निकलकर रामबांध जागरण स्पोर्टिंग क्लब पहुंची और विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर दुर्गा पाठ आरंभ किया गया। वहीं जागरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। जागरण में आए गायकों द्वारा माता रानी के गीत जमकर गाए गए, जिस पर श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे। मौके पर रामबांध जागरण स्पोर्टिंग क्लब के पूजा सचिव भरत साव एवं कोषाध्यक्ष विकास वर्मा ने बताया कि माता के जागरण का इस वर्ष 11वां वर्ष है। हर साल की तरह इस साल भी माता का विशाल जागरण भव्य तरीके से किया जा रहा है एवं माता के जागरण पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सोना गुप्ता, उत्पल सेन, शैलेंद्र सिंह, रामबांध जागरण स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से सुनीता मल्लिक, रंजीत भौमिक, भरत साव, विकास वर्मा, बिक्रम वर्मा, धनजंय मिश्रा, कंचन ठाकुर, आदित्य कुशवाहा, प्रदीप दास सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in