मास्टर पाड़ा शनि मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती

आयोजन में भंडारा में सैकड़ों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
 कार्यक्रम में उपस्थित शनि परिवार
कार्यक्रम में उपस्थित शनि परिवार
Published on

जामुड़िया : नगर निगम की वार्ड संख्या 4 स्थित मास्टर पाड़ा शनि देव मंदिर में शनि देव की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शनिदेव की मंदिर में श्रृंगार के साथ-साथ आलोक सज्जा भी की गई थी। शनि देव की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह से मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। शाम को मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र जोशी के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शाम 8 बजे से भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर पाड़ा, मारवाड़ी पट्टी, बनिया पट्टी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शनि देव की जयंती के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन के बारे में मुख्य पुजारी राजेंद्र जोशी ने कहा कि मास्टर पाड़ा में एक वर्ष पहले ही भगवान शनि देव के मंदिर की स्थापना की गयी थी। आज भक्तों के लिए शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए अब अन्यत्र जाना नहीं पड़ता है। आज हवन, यज्ञ, पूजा एवं भंडारा में सैकड़ों भक्तों ने भगवान शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त किया है। इस मौके पर कमलेश जोशी, बिकास जोशी, जगलाल सहित कई भक्त एवं शनि देव परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in