

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले में सोमवार को एक यात्री बस के साथ एक कंटेनर के बीच हुयी भीषण टक्कर में करीब 20 लोग घायल हो गए। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह बस दीघा की तरफ जा रही थी। जबकि कंटेनर कोलाघाट की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पूर्व मिदनापुर जिले के हेड़िया थाना इलाके में स्थित कृष्णपुर इलाके में 116 बी नंदकुमार-दीघा सड़क पर दोनो गाड़ियों के बीच आमने- सामने की सीधी टक्कर हुयी। जिसमें बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। इस हादसे में बस और कंटेनर के ड्राइवर को भी गभीर चोटें आयी है। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए हेड़िया के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया है। इस हादसे की वजह से स़ड़क पर घंटों जाम लगा रहा। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। फिलहाल हेड़िया थाना की पुलिस इस हादसे की पूरी जांच पड़ताल कर रही है।