

आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में एक वाटर कूलर मशीन लगायी गयी। मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा हमेशा समाज सेवामूलक कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल जिला अस्पताल को नई ऊंचाई प्रदान की है। वहीं अगर सरकारी कार्य में कहीं पर कोई कमी रह जाती है तो मारवाड़ी युवा मंच जैसी संस्थाओं की वजह से वह कमी भी पूरी हो जाती है। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने कहा कि यह उनके संगठन की तरफ से लगायी गयी 30वीं वाटर कूलर मशीन है। इससे पहले भगत सिंह मोड़, मुर्गाशोल, आसनसोल साउथ थाना, पोस्ट ऑफिस के पास सहित विभिन्न स्थानों पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से वाटर कूलर मशीन लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज मोबाइल वाटर वैन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कुल पांच मोबाइल वाटर वैन रवाना किये जा चुके हैं। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. निखिल चंद्र दास, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा सहित मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सदस्य मौजूद थे।