

बर्नपुर : मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा द्वारा 2025-26 राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अंतर्गत गैलेक्सी मॉल के सामने में आम जनता को शर्बत एवं जलजीरा पानी पिलाया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम पर्यावरण को देखते हुए इसमें रियुजेबल ग्लास का व्यवहार किया गया। मौके पर मौजूद मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के सचिव एवं अमृतधारा कन्वेनर आकाश अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को लेकर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां करीब 1000 राहगीरों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए कई प्रकार के सेवामूलक कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जोन 5 के सहायक सचिव गोकुल अग्रवाल, जोन 5 के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अंकित अग्रवाल, अजय गोयल, अजय अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।