मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर मशीन

36 वीं वाटर कूलर मशीन का हुआ उद्घाटन
मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर मशीन
Published on

आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से 36 वीं वाटर कूलर मशीन का विवेकानंद सरणी स्थित मिश्रा मेडिकल के सामने उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा सचमुच एक सामाजिक संस्था है जो लोगों के लिए बेहतर काम कर कर रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में वाटर कूलर मशीन लगाकर लोगों को ठंडा पानी पिलाने का काम करती है। सनद रहे कि उक्त मशीन निरंजन मिश्रा द्वारा दान की गयी है। मारवाड़ी परिवार की ओर से आनंद पारीक और अभिषेक केडिया ने बताया कि वर्ष 2025 में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में 7 एवं अभी तक 36 वाटर कूलर मशीन लगाई जा चुकी है। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी रामअयोध्या मिश्रा, महावीर सथान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, प्रेम गोयल, शंकरलाल शर्मा, प्रमोद चौधरी, बाबूलाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जीतू सिंह, मनोज अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विमल अग्रवाल, धनंजय अग्रवाल, विजय माखरिया, आकाश माखरिया, विकास गुप्ता, सत्यजीत बागड़ी, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, अतुल सिंघानिया, गौरव पसारी, नितिन मिमानी सहित व्यापक संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in