
कुल्टी : मारवाड़ी युवा मंच बराकर ग्रेटर शाखा की ओर से अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं तकनीकी कर्मचारियों के नेतृत्व में संघठन के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में लगभग 45 यूनिट रक्त संग्रह कर जिला अस्पताल भेजा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बराकर चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अर्जुन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संगठन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,विकास गाड़ोदिया, पीयूष केडिया, अनिमेष लोसलका, चंदन गोयल सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित थे।