

कुल्टी : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा की ओर से बच्चों को लेकर दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बराकर शहर के गरीब बच्चों ने भाग लिया। इस कैम्प में संगठन की महिला सदस्यों की ओर से बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा संगठन की ओर से बच्चों को भगवान जगन्नाथ की तस्वीर एवं पेंटिंग बनाने को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। महिला संगठन की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में कला सीखने की चाहत होती है। उन्हें यदि आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाये तो इस कला में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बराकर शाखा की ओर से गरीब महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया गया है। इसके अलावा बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव हेमलेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, रेनू जालान, किरण अग्रवाल, कुसुम बंसल, सरिता चौबे, बबीता जीवराजका, श्यामलता अग्रवाल, संध्या मस्करा, नीतू पोद्दार सहित काफी संख्या में मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा की सदस्यों ने भाग लिया।