मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को दी गई उनके जीवन से प्रेरणा

16 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान देकर समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को दी गई उनके जीवन से प्रेरणा
Published on

बर्नपुर : कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर वार्ड 80 स्थित पुरनिया तालाब के पास विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी को याद किया गया। मौके पर उपस्थति सभी अतिथियों ने प्रेमचंद को पुष्प व माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर उपस्थित उपमेयर अभिजीत घटक एवं एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने बताया कि प्रेमचंद ने कहानी तथा उपन्यास, दोनों ही क्षेत्र में हिंदी साहित्य में जो योगदान दिया, वह हमेशा याद किया जायेगा और वह आज के बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। वहीं कार्यक्रम के दौरान कुल 60 बच्चों को ड्राइंग शीट देकर उन्हें मन लगाकर पढ़ने और भविष्य में पढ़-लिखकर नाम रौशन करने को कहा गया। साथ ही बच्चों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई थी। मौके पर वार्ड 80 के पार्षद एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेमचंद का पूरा साहित्य संवेदनाओं से भरा है, उनकी कहानियों में गांव के लोगों की सहजता और सरलता देखने को मिलती है। उनकी रचनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उनके समय में थीं, बल्कि आज उनकी प्रासंगिकता पहले से बढ़ गई है। साथ ही उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम कर आज के युवाओं को जागरूक किया गया। वहीं 16 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान देकर समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर तृणमूल राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिवदासन दासू, आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप माजी, वार्ड 77 के पार्षद गुरमित सिंह, वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र, वार्ड 83 के पार्षद मोहम्मद हसरतउल्लाह, वार्ड 56 की पार्षद श्रावणी विश्वास, आसनसोल हिंदी अकादमी के सचिव भोला हेला, पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य मनोज यादव, साहित्यकार सृंजय, समाजसेवी भोला सिंह, उत्पल सेन, अरसद खान, जीतू सिंह, संजय साव, भोपेंद्र सिंह, संजय चौधरी, सत्यजीत शर्मा एवं काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in